बंडोल पुलिस ने पकडी 60 लीटर कच्ची शराब बनाते हुए एक आरोपी को पकड़ा

सिवनी जिले के बंडोल पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सागर लामता के बीच आरोपी कोमल उईके पिता सियाराम उईक

बंडोल पुलिस ने पकडी 60 लीटर कच्ची शराब बनाते हुए एक आरोपी को पकड़ा
सिवनी जिले के बंडोल पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सागर लामता के बीच आरोपी कोमल उईके पिता सियाराम उईके उम्र 40 साल निवासी ग्राम सागर द्वारा ग्राम सागर लामता के बीच परसु नाला में अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ की शराब बना रहा हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर बंडोल पुलिस द्वारा दबिश देते हुए आरोपी के पास से एक नीले कलर का ड्रम जिसमें 50 लीटर शराब एवं एक सफेद कुप्पी जिसमें 10 लीटर कच्ची शराब कुल 60 लीटर शराब कीमती₹6000 जप्त की गई आरोपी के खिलाफ धारा 34(2 )के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। सराहनी कार्य बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ;प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक सुधीर डेहरिया, प्रदीप कुमार चौधरी, सैनिक सुनील डहेरिया का विशेष योगदान रहा है सिवनी से नरेश उर्फ नीलू यादव की रिपोर्ट