नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला केंद्र संचालक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस
बदायूं म्याऊं : आधार कार्ड संशोधन कराने हेतु थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम गयोती धर्मपुर निवासी अमित पाल पुत्र विनोद कुमार छात्र ने कस्बा अलापुर के राजपूत जन सेवा केंद्र पर अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने मंगलवार को गया केंद्र संचालक भगवान सिंह ने छात्र से बिना कोई कागज लिए छात्र द्वारा बताए गए नाम और पते का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पांच मिनट में 300 रुपए में बनाकर दे दिया जिसके बाद छात्र ने आधार कार्ड सेंटर म्याऊं पर जाकर अपना आधार में पता जन्म तिथि बदलवा ली
बुधवार को छात्र ने कई लोगो को जन्म प्रमाण पत्र दिखाया तो सबने उसे नकली प्रमाण पत्र बता दिया ये सुनकर प्रमाण पत्र वाला छात्र अमित पाल जन सेवा केंद्र संचालक भगवान सिंह के पास गया और अपने पैसे वापस मांगने लगा दोनो लोगो में कुछ कहा सुनी होने लगी सूचना मिलने पर अलापुर थाना की चीता पुलिस सिपाही श्यामवीर और अमित दोनो केंद्र पर आ गए और छात्र और केंद्र संचालक को थाने ले गए लेकिन केंद्र संचालक ने मामला रफा दफा कर दिया और वापस अपने जन सेवा केंद्र पर ए आगया इधर किसी व्यक्ति द्वारा पूरा मामले की शिकायत ट्वीट पर कर दी गई जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और केंद्र संचालक समेत कंप्यूटर और प्रिंटर को थाने में ले आई इधर छात्र से तहरीर मांगी गई तो छात्र ने कहां मेरे रुपए लौट गए है मैं कोई कार्यवाही नही चाहता हूं फिलहाल थानाध्यक्ष अलापुर हरपाल सिंह बालियान ने बताया है मामले की जांच चल रही है केंद्र संचालक अगर दोषी पाया जाता है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी
shivam bhardwaj