सुगौली के सिकरहना नदी के जलस्तर का स्थानीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

BH--सुगौली,पू च:--सिकरहना नदी के बढ़ रहे जलस्तर और उससे होने खतरे को देखते हुए राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी ने रविवार को नदी के रिंग बांधों का नि

सुगौली के सिकरहना नदी के जलस्तर का स्थानीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
BH--सुगौली,पू च:--सिकरहना नदी के बढ़ रहे जलस्तर और उससे होने खतरे को देखते हुए राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी ने रविवार को नदी के रिंग बांधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि सुगौली प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के कई क्षेत्रों के रिंग बांधों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है।नदी की धारा की गति बहुत तेज नही है।लालपरसा धुमनी टोला के पास पहले से टूटे बांध से सिकरहना नदी का पानी बाहर निकल रहा है। जो लालपरसा सहित अन्य क्षेत्रों में पूर्व की ओर फैल रहा है। हालांकि अभी उससे जान माल की क्षति की कोई स्थिति नहीं है।पानी बाहर कम निकल रहा है।फिर भी विभागीय स्तर पर इसकी सूचना जिला कार्यालय को दे दी गई है।अगर नदी का जलस्तर बढ़ता है और उसे किसी तरह के खतरे की संभावना उत्पन्न होती है तो उस स्थिति में जन जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल बहुत परेशानी की कोई बात नहीं है।वहीं सिकरहना नदी से संभावित बाढ़ को लेकर जिला जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने बांधों का निरीक्षण किया।