BH--सुगौली,पू.च:--चुनाव आयोग के निर्देश पर सुगौली बीडीओ ने प्रखंड के सभागार में गुरुवार को अपराहन बीएलओ की एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने उपस्थित बीएलओ से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी ली।जिसमे डोर टू डोर सर्वे,गृह सुधार,पारिवारिक सदस्यों के नाम और उम्र सहित अलग-अलग बिन्दुओं के बारे में रिपोर्ट लिया।जिसके बाद बीडीओ श्री त्यागी ने बीएलओ को बताया कि सभी काम समय सीमा के अंदर सभी तरह की जानकारियां उचित प्रपत्रों में भरकर प्रखंड कार्यालय कोषांग को उपलब्ध करा दें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।काम समय पर पूरा नही करने वाले बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।मौके पर बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन,त्रिदीप कुमार,राघवेंद्र कुमार कमलेश,मुकेश कुमार सिंह,नगीना कुमार,प्रभात कुमार,राजेन्द्र कुमार,राजीव कुमार,देवकीलाल बैठा और सुमन कुमार सिह सहित अन्य बूथों के बीएलओ उपस्थित रहे।