पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसंबर तक, 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसंबर तक, 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
Pulse Polio Campaign, Pulse Polio Campaign from 10th to 12th December 2023

Pulse Polio Campaign, Pulse Polio Campaign from 10th to 12th December 2023

Pulse Polio Campaign : पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण अगले महीने 10 से 12 दिसंबर तक चलेगा, इन दो दिनों में प्रदेश के 16 जिलों के जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, इस अभियान के लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

10 से 12 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण में जीरो से 5 वर्ष आयु के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय में राज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई।

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी, यूनिसेफ, WHO के प्रतिनिधि   

टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गई जिम्मेदारियों की जानकारी दी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन के लिये सुझाव भी दिये।

प्रदेश के इन 16 जिलों में पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक 

बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण और साथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण किया जा रहा है। प्रदेश के भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।