अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए।
निवासी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द नागले ने अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मूलचंद नागले ने अपने काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के निज निवास श्यामला हिल्स भोपाल पहुंचकर औपचारिक रूप से अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
इस अवसर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मूलचंद नागले को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मूलचंद नागले हमारे संघर्ष के दिनों के साथी रहे हैं। हम सब का डीएनए एक ही है,
हम सब संघर्ष के साथी है, हम एकजुट होकर काम करें
तो अगली सरकार फिर कांग्रेस की बनेगी।
कांग्रेस में आए मूलचंद नागले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा एससीएसटी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ की जा रही बर्बरता के विरोध में और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का समर्थन करते हुए आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं।
पीसीसी चीफ ने कहा- नागले के आने से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
इस अवसर पर पीसीसी चीफ कमल नाथ ने मूलचन्द नागले को पार्टी में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिये पार्टी मे इनकी भूमिका अहम होगी। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर जिले के विधायक और पूर्व मंत्री मप्र शासन सुखदेव पान्से, बैतूल जिला काग्रेंस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष हेमन्त वाग्रदे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भरोसे पर खरा उतरने का दिलाया विश्वास
कांग्रेस में शामिल होने के दौरान मूलचंद नागले ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश को बचाना है तो कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाना होगा।