Twitter का नाम बदलने से बढ़ी Elon Musk की मुश्किलें, इस देश में ब्लॉक हुआ X.com

Twitter का नाम बदलने से बढ़ी Elon Musk की मुश्किलें, इस देश में ब्लॉक हुआ X.com

इलोन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का नाम बदला है लेकिन नाम बदलने के भी मस्क की मुश्किलें जो हैं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बता दें कि अब इस देश में X.com को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन ब्लॉक करने के पीछे दो सॉलिड कारण बताए गए हैं.

जब से इलोन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter का अधिग्रहण किया है तभी से मस्क की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही, पहले एडवरटाइजर्स और यूजर्स ट्विटर से दूर भागने लगे थे और अब जब ट्विटर का नाम बदला तो मुश्किलें और बढ़ गईं. बता दें कि इंडोनेशिया में मस्क की X.com साइट को ब्लॉक कर दिया गया है, ब्लॉक करने के पीछे दो बड़े कारण सामने आए हैं.

इन दो कारणों की वजह से साइट हुई ब्लॉक

हर किसी के ज़हन में अब यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो इंडोनेशिया ने इतना बड़ा फैसला लिया? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इलोन मस्क की X.com (पहले ट्विटर) को ब्लॉक करने के पीछे दो सॉलिड कारण सामने आए हैं, पहला पॉर्न और दूसरा जुआ.

aljazeera की रिपोर्ट से एक्स डॉट कॉम को ब्लॉक किए जाने की बात सामने आई है. इन दो कारणों को जानने के बाद आपको भी यकीन नहीं हो रहा कि मस्क की साइट पर ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है? तो बता दें कि ट्विस्ट कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें- Twitter का लोगो बदलने के बाद ट्रेंड होने लगा पॉर्न वेबसाइट का नाम

इंडोनेशिया के संचार और सूचना विज्ञान मंत्रालय का कहना है कि साइट को प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि डोमेन का इस्तेमाल पहले ऐसे साइट्स द्वारा किया गया था जो अश्लील कंटेंट और जुए जैसे कंटेंट पोस्ट करने और देश के कानूनों का पालन नहीं किया करती थीं.

मंत्रालय में काम करने वाले डायरेक्टर जनरल Usman Kansong (इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक कम्युनिकेशन) ने कहा कि सरकार मस्क से संपर्क कर इस बात को जानना चाहती है कि आखिर साइट का नेचर (Nature Of Site) क्या है?

Usman Kansong ने लोकल मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमने ट्विटर के प्रतिनिधियों से बात की और वह हमें लेटर भेजेंगे कि X.com का उपयोग ट्विटर द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फोन पर मिलेगा मौसम का अलर्ट, बस करनी होगी ये सेटिंग

सरकार के इस कदम से अब इंडोनेशिया में रहने वाले यूजर्स साइट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. गौर करने वाली बात यह है किदेश की 270 मिलियन की कुल आबादी में लगभग 24 मिलियन यूजर्स x.com (पहले ट्विटर) के हैं।