जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी दातागंज, अधिशासी अभियंता बाढ़ एवं संबंधित अधिकारियों के साथ के तहसील दातागंज के अंतर्गत रामगंगा नदी से संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम हरारामपुर, मौज्जमपुर एवं शेरपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम हररामपुर में राहत चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।