रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! जल्द खत्म होगी वेटिंग टिकट की परेशानी, मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे की है ये बड़ी तैयारी

इस साल त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगभग तीन गुना का इजाफा किया है। 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच 6754 स्पेशल ट्रेन ऑपरेट की जा रही हैं जबकि पिछले साल इसी समय यह संख्या सिर्फ 2,614 थी।

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! जल्द खत्म होगी वेटिंग टिकट की परेशानी, मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे की है ये बड़ी तैयारी
Indian railways

Indian railways

Indian Railway 2023 : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे  2027 तक 3 हजार नई ट्रेनें जोड़ी चलाने की योजना बना रहा है। रेलवे की अगले 3- 4 साल में 3000 और नई ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की योजना है। फिलहाल यात्री एचओ कोटा मतलब हेड क्वार्टर (Head Quarters) या हाई ऑफिशियल कोटा से भी कन्फर्म टिकट का लाभ ले सकते है, इसकी सारी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

2027 तक 3000 ट्रेनें चलने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में रोजाना 10748 ट्रेनें चल रही हैं, इसमें हर साल करीब 800 करोड़ यात्री सफर करते हैं, ऐसे में लगातार बढ़ती आबादी के हिसाब से रेलवे का अगले चार-पांच सालों में यात्रियों की संख्या 1000 करोड़ करने का लक्ष्य है, जिसके चलते 3000 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे के पास 69,000 नए कोच उपलब्ध हैं। और सब्सिडियरी कंपनी हर साल 5000 नए कोच मैन्युफैक्चर कर रही है।इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने से लेकर ट्रेन बढ़ाने की दिशा में रेलवे लगातार काम कर रहा है. रेलवे का लक्ष्‍य सभी को सुविधाजनक सफर कराना है।

इसमें वंदे भारत ट्रेनें भी रहेंगी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कोच होने के चलते रेलवे हर साल 200 से 250 नई ट्रेनें शुरू कर सकता है। इसके अलावा 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनें भी हैं जिन्हें आने वाले सालों में रेलवे के बेड़े में शामिल किया जाएगा। बढ़े हुए यात्रियों के हिसाब से इन ट्रेनों की कई ट्रिप ऑपरेट की जाएंगी। इसके साथ ही ट्रैक बढ़ाना, स्पीड बढ़ाना और एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। हालांकि रेलवे हर साल ट्रैक को बढ़ा रहा है, हाल ही में 4 से 5 हजार किलोमीटर ट्रैक का नया जाल बनाया गया है। इस साल त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगभग तीन गुना का इजाफा किया है। 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच 6754 स्पेशल ट्रेन ऑपरेट की जा रही हैं जबकि पिछले साल इसी समय यह संख्या सिर्फ 2,614 थी।

फिलहाल इस कोटे से ले सकते है कन्फर्म टिकट

  • 2027 से पहले यात्री एचओ कोटा मतलब हेड क्वार्टर (Head Quarters) या हाई ऑफिशियल कोटा से भी कन्फर्म टिकट ले सकते है।आमतौर पर ये कोटा इमरजेंसी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए और वीआईपी लोगों के लिए होता है, यही कारण है इसका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के समय नहीं किया जाता है।
  • इसके लिए आपको पहले सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट ही लेनी होती है और फिर टिकट हेड क्वार्टर के जरिए कंफर्म की जाती है।इसका फायदा लेने के लिए यात्री को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले उसे अप्लाई करना होता है, ऐसे में आपको ये साबित करना होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी में जाना है और काम बहुत ज्यादा जरूरी है।
  • अपनी इमरजेंसी साबित करने वाले सभी दस्तावेजों को आपको मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को देने होते हैं और इसका एक फॉर्म भरना होता है,  फिर इस फॉर्म पर एक गजेटेड ऑफिसर से साइन करवाना होता है और फिर सीट कंफर्म हो जाती है।इसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म कर दिया जाता है और इसका प्रोसेस भी चार्ट प्रिपेयर होने के एक दिन पहले शुरू होता है।