Twitter पर हैं 500 फॉलोअर, तो कर पाएंगे मोटी कमाई, ऐसे करें अप्लाई।

Twitter पर हैं 500 फॉलोअर, तो कर पाएंगे मोटी कमाई, ऐसे करें अप्लाई।

ट्विटर ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर पेश किया है जिससे कंटेंट पोस्ट करने से कमाई की जा सकती है। आप अपने ट्विटर पर 500 फॉलोअर्स हो, उससे कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन हो और आपने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेकर 50 डॉलर की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ट्विटर अकाउंट सेटिंग में जाकर मोनेटाइजेशन ऑप्शन को ऑन करना होगा और बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी।

ट्विटर अपने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर पेश कर दिया है। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर आप ट्विटर पर अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करते हैं या फिर पोस्ट करते हैं, तो उससे कमाई कर पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके ट्विटर पर 500 भी फॉलोअर हैं, तो आप मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई करके ट्विटर से मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

ट्विटर से कैसे करें कमाई

ट्विटर सब्सक्रिप्शन के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लिया है। बता दें कि डेस्कटॉप के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन 900 रुपये में आता है। जबकि मोबाइल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपये प्रति माह देने होंगे। अगर आपके ट्विटर परक 500 फॉलोअर हैं, तो आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि 500 फॉलोअर होने के साथ ही आपके ट्विटर पर पिछले 3 माह में कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए। अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो उसके बाद आप ट्विटर कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्रॉम से जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपको 50 डॉलर (4000 रुपये) की कमाई कर पाएंगे।

ट्विटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर अकाउंट सेटिंग में जाना होगा।

इसके बाद Account ऑप्शन के नीचे मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको सब्सक्रिप्शन और ऐड रेवेन्यू शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद आपको दोनों ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपरको बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।

उसके बाद आपके पोस्ट या वीडियो के साथ ऐड दिखेगा, जिसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाएंगे।