गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में पूर्व विधायक प्रत्याशी केवलारी श्री दीपक मुरापे जी को मिल सकती है सिवनी जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:- सूत्र

जैसा की विदित होवे की आगामी विधानसभा चुनाव का मध्यप्रदेश में आगाज हो चुका है ।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में पूर्व विधायक प्रत्याशी केवलारी श्री दीपक मुरापे जी को मिल सकती है सिवनी जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:- सूत्र

जैसा की विदित होवे की आगामी विधानसभा चुनाव का मध्यप्रदेश में आगाज हो चुका है । सभी दल अपनी तैयारियों में जुट चुके है। ऐसे में मधयप्रदेश में तीसरे मोर्चा में अपनी दमदारी पेश करनी वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कमर कस रही है। लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

दिनांक 15 अगस्त 2023 को ग्राम सोनखार (उगली) में गोंगपा ने अपना कार्यालय का शुभारंभ किया है। ऐसे में गोंगपा जिलाध्यक्ष श्री गया प्रसाद कुमरे जी, एवं जिला प्रवक्ता श्री रावेन शाह उईके जी के साथ गोंगपा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दीपक मुरापे जी की उपस्थिति अलग ही संदेश दे रही है जो बहुत बड़े बदलाव की सूचक है।

 गौरतलब रहे की श्री मुरापे ने गोंगपा युवा मोर्चा कि देश में एक अलग पहचान निर्मित की थी , संगठन को क्रांकिट से ज्यादा मजबूत किया था। किन्ही कारणवश विगत तीन वर्षो से राजनीतिक पृष्ठभूमि में नही थे।

श्री मुरापे जी पूर्व में केवलारी विधानसभा में विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है।।

 उनके गोंगपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की खबर मात्र से क्षेत्र में खासकर युवाओं में खासा हर्ष व्याप्त है।

इससे यह स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है इस चुनाव में कांग्रेस - भाजपा की राह आसान नहीं होगी।

त्रिकोड़ी मुकाबला होगा।