आईक्यूओओ 12 प्रो लॉन्च, पानी में डूबने पर भी नहीं खराब होगा फोन, रीवर्स-वायरलेस चार्जिंग से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन में 5100mAh बैटरी के 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स चार्जिंग मिलती है।



New Smartphone: वीवो सब-ब्रांड आईक्यूक्यूओ ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन में पेश किया गया है, लेकिन कुछ दिनों में यह भारत में भी दस्तक देने वाला है। नए आईक्यूओओ के तीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 4999 CNY यानि करीब 57,149 रुपये है। भारतीय बाजारों के लिए कीमत अलग हो सकती है।
प्रोसेसर, बैटरी और सॉफ्टवेयर
नया आईक्यूओओ 12 प्रो IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो फोन को धूल और पानी ने प्रोटेक्ट करता है। इसे Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। साथ में Adreno 750 GPU, LPDDR5x रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर आधारित है। डिवाइस में 5100mAh बैटरी के 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स चार्जिंग मिलती है।
डिस्प्ले और कैमरा
स्मार्टफोन 6.78 इंच सैमसंग ई7 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है ।iQOO 12 Pro में 50 मेगापिक्सल OV50H ओआईएस प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग जेएन1 अल्ट्रा वाइड, 64 मेगापिक्सल OIS OV64B 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस और 100x डिजिटल ज़ूम रियर कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स
बात अन्य फीचर्स की करें तो फोन में वाईफाई 7, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.4, आईआर ब्लास्टर रिमोट कंट्रोल के लिए, डुअल स्टेरियो स्पीकर्स, 4डी गेम वाइब्रैशन, एनएफसी और 3डी अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर दिया गया है।