लखनऊ के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के शीशे तोड़कर निकले कर्मचारी

लखनऊ के नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक में आग लगने की खबर सामने आई है। वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

लखनऊ के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के शीशे तोड़कर निकले कर्मचारी
Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बैंक में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक में भयानक आग लग गई। वहीं बैंक कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। बहरहाल फायर ब्रिगेड की गांडियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का और बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को बचाने का कार्य किया गया। वहीं अभी आग लगने का कारण नहीं पता चला है।

बिल्डिंग के शीशा तोड़कर निकले बैंक कर्मचारी

बिल्डिंग से जान बचाकर निकल कर्मचारियों ने बताया कि बैंक का ऑफिस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है। शाम को बैंक बंद होने के बाद कर्मचारी अपना काम निपटा रहे थे। इसी दौरान अचानक बैंक में धुआं भरने लगा। जिसके बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। वहीं आग तेज होने के बाद कर्मचारियों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग का शीशा तोड़कर बाहर निकले। लखनऊ सेंट्रल एडीसीपी मनीषा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। बैंक में फंसे कर्मचारियों को बचा लिया गया है। इस घटना में किसी भी तरह के जान की हानि नहीं हुई है। साथ ही कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।