लीबिया में मंगलवार को आए विनाशकारी तूफ़ान 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

लीबिया में मंगलवार को आए विनाशकारी तूफ़ान  2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

#LibyaFloods | उत्तर अफ़्रीकी देश #लीबिया में मंगलवार को आए विनाशकारी तूफ़ान और बाढ़ से अब तक 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये विनाशकारी बाढ़ तूफ़ान डेनियल के साथ हुई बारिश की वजह से आई है। तूफ़ान डेनियल #ग्रीस, #बुल्गारिया और #तुर्की पर असर डालने के बाद बीते रविवार लीबिया से टकराया था।