दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन ने लगाया गांव गांव में तीन दिवसीय, योग, ध्यान, प्रणायाम शिविर।

दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन द्वारा हैदराबाद कान्हा शन्ति वनम एवं हार्टफुलनेश संस्था की प्रशिक्षक श्रीमती सुप्रिया जी में तीन दिवसी प्रशिक्षण शिविर मैं आकर महिला पुरुष को योग, ध्यान, प्रणायाम के के बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया, शरीर को कैसे स्वस्थ रखें इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी गांव वालों को दी, उन्होंने कहा कि योग ध्यान और प्रणायाम हमारे जीवन में उतना ही जरूरी है, जितना जीवित रहने के लिए मनुष्य को भोजन और ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, योग और ध्यान करने से शरीर एवं मस्तीक मानसिक और विस्तार होता, योग और ध्यान करने से कई बीमारियों से निजात मिल जाता है, और शरीर में शांति की अनुभूति होती है, संस्था के अध्यक्ष विजय ठाकरे ने बताया कि इन 3 दिनों में जनपद पंचायत छपारा सेक्टर क्रमांक 3 रामगढ़, के ग्राम पंचायत लुड़गी, भाटमतारा, सागर लु, रामगढ़, बाकोड़ा सिवनी, ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें, कुल 106 लोगो प्रशिक्षण दिया, इस कार्यक्रम में सहभागिता संकेत, सुरेंद्र रजक, संजय बंजारा, कृष्ण कुमार अहिरवार, संस्था के वॉलिंटियर भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के योग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।