दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन ले जा रहे तीन युवक गिरफ्तार
दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन ले जा रहे तीन युवक गिरफ्तार :- छपारा वनविभाग की कार्यवाही
छपारा :- रविवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर वनविभाग अमले ने तीन बाईक में सवार पांच लोगों को पकड़ा जिनके पास रखी बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें एक जीवित दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक सिवनी, वनमंडल अधिकारी उत्तर वनमंडल सिवनी के मार्गदर्शन में उपवन मंडल अधिकारी छपारा के नेतृत्व में उडऩदस्ता दल एवं वनपरिक्षेत्र छपारा सामान्य के संयुक्त दल ने भीमगढ़ मार्ग पर तीन बाईक को रोका जिसमें पांच लोग सवार थे। बताया जाता है कि युवकों के पास एक बोरी रखी हुई थी जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें एक जीवित पेंगोलिन मिला तब उन्होंने उक्त सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी छपारा शरदसिंह, संजय जायसवाल, कोमल प्रसाद सनोडिया, चंद्रविनयसिंह, निरंजन मर्सकोले, अर्पित मिश्रा, भूपेंद्रसिंह, विवेक मिश्रा, शाकिर अब्बास, राजेश कुमार बघेल, मनीष चौधरी, कमलसिंह धुर्वे, सुमनलाल इनवाती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह हुए गिरफ्तार :-
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें 63 वर्षीय स्वदेश साहू पिता दुर्गाप्रसाद साहू निवासी आमागढ़ टिकारी बरघाट, 29वर्षीय यशवंत पाटर पिता संतोष पाटर निवासी कुम्हारी वार्ड छपारा, 35वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता भागीरथ निवासी छपारा, रवि पिता ज्ञानी जोगी छपारा, 42वर्षीय अभय पिता ओमप्रकाश निवासी छपारा को गिरफ्तार किया गया