विजय नंदन और शिवराज चौहान चुनावी मैदान में आमने-सामने।

विजय नंदन और शिवराज चौहान चुनावी मैदान में आमने-सामने।

हम बहुचर्चित और हाई प्रोफाइल विधानसभा की खबर लेकर आए हैं जो आपको इस बार के चुनाव में काफी दिलचस्प कर देगी जी हां हम मध्यप्रदेश राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव की बात कर रहे हैं ये वही बहुचर्चित विधानसभा बुधनी है जहां से इस बार के चुनाव में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आमना सामना सीधे बुधनी से ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे बाबा श्री विजय नंदन से हो रहा है जो कही न कही गौमाता प्रेमी, मां नर्मदा प्रेमी और हिंदू सनातनी साधु संत के बोटों के साथ नया परिवर्तन और नया इतिहास रचेगा ।

   अब देखना ये बाकी है कि गौमाता और मां नर्मदा प्रेमी क्या नया इतिहास रचते हैं जी हां हम बात करें विधानसभा बुधनी की तो जो अक्सर प्रचार में कहा जाता है की प्रदेश को अमेरिका बना दिया गया है वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है स्वयं विधानसभा बुधनी की बात करें तो ग्रामीणों में आज भी सड़कें नही है और हैं भी तो जर्जर हालत में हैं अब बात करते हैं उस पवित्र पावनी मां नर्मदा नदी की जिसके अधिकतर घाट इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पाए जाते हैं और ऐसे घाट हैं जहां पर पांडवो ने तप किया है फिर भी ये स्वयं प्रदेश के मुखिया के क्षेत्र में होने के बाद भी अबतक अमेरिका जेसी नदियों को तरह क्यों नही बन पाया ये सवालिया निशान पैदा करता है आश्चर्य तो तब होता है जब नर्मदा परिक्रमा करने वाले बाबा साधु संत महात्मा माता नर्मदा की हालत का बखान बताते हैं

   आपको ये जानकर भी हैरानी होगी की गौ राम की बात होती है और भारत में गौ माता की जय गौ हत्या बंद हो प्रत्येक प्रार्थना स्थल पर बोली जाती है लेकिन सबसे बड़ी बात की स्वयं बुधनी विधानसभा में गौमाता सुरक्षित नहीं है दिन रात सड़कों पर गौमाता दर्जनों से ज्यादा की संख्या पर आपको देखने मिलेंगी,अनेकों गौमाता दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं लेकिन उनके अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था आजतक नहीं की गई है इन्ही सब हकीकतों को लेकर बाबा श्री विजय नंदन आज बुधनी विधानसभा से चुनावी मैदान में नए चेहरे के रूप में स्नातनी हिंदू धर्म और संस्कृति में आस्था के रूप में पूजी जाने वाली माता नर्मदा नदी वा गौमाता के लिए आए हैं

   अब देखना ये है की इस आंधी को कोन रोक सकता है